Actor Rajesh Abhaga Biography In Hindi || अभिनेता राजेश अभागा का जीवन परिचय हिंदी में.
जीवन परिचयनाम - राजेश "अभागा"
पिता - श्री कमला कान्त प्रसाद
जन्मतिथि - 19/05/1969
शिक्षा - स्नातक
पेशा - पत्रकारिता/ रंगकर्म
अनुभव - वर्ष 1991 से पत्रकारिता के क्षेत्र से और वर्ष 1982 से रंगकर्म से जुड़ा हूँ।250 नाटक और 4 फिल्में कर चुके हैं।
रूचि - लेखन ,अभिनय व निर्देशन (कविता, कहानी,आलेख, नाटक व समाचार लेखन) नाटक तथा फिल्मों में अभिनय व निर्देशन
उपलब्धि - -विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में मेरी लिखी कहानी, कविता, आलेख व नाटक प्रकाशित।
-200 से अधिक नाटकों में अभिनय, 50 से अधिक नाटकों का निर्देशन एवं दर्जनाधिक नाटकों का लेखन
-आकाशवाणी से भी मेरी कई कविताओं का हुआ है प्रसारण।
रंगयात्रा - वर्ष 1982 से अपने पैतृक गांव बांका जिले के चान्दन प्रखंड अंतर्गत नावाडीह की "गोपाल कला मंच" से अभिनय प्रारम्भ।
-वर्ष1984 में गिरिडीह में "छोटानागपुर रंगालय" नामक सांस्कृतिक संस्था का गठन कर विभिन्न प्रदेशों में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिताओ में सिरकत।
पुरस्कार - देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिताओं में बेस्ट एक्टर, बेस्ट करेक्टर, बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर और
बेस्ट डॉयरेक्टर का पुस्कार प्राप्त।
उपलब्धि - अब तक एक शॉर्ट फ़िल्म, दो हिन्दी व दो भोजपूरी फिल्मों में अभिनय किया है।
जिसमे एड्स पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म में डॉक्टर की भूमिका तथा
दो भोजपुरी व एक हिन्दी फ़िल्म मे खलनायक की भूमिका अदा किया है।
जबकि एक हिन्दी फ़िल्म में मैने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका का निर्वहन किया है।
तीन फिल्मों की सुट्टिंग जारी है।
जिसमे दो हिंदी और एक भोजपुरी फ़िल्म शामिल है।
रिलीज फ़िल्म - 1 जून 2018 को मेरे खलनायकी से सजी भोजपुरी फ़िल्म"प्लेटफार्म नम्बर 2" बिहार, झारखण्ड और नेपाल में एक साथ प्रदर्शित हुई है।
देश के अन्य प्रदेशों के अलावे यह फ़िल्म विदेशों में मसलन नेपाल में भी धूम मचाया है।
शेष सभी तीन फिल्मों का पोस्ट। प्रोडक्शन का काम अंतिम चरण में है।
सम्पर्क सूत्र :-
राजेश "अभागा"
रंगकर्मी सह पत्रकार
राजेन्द्र नगर, गिरिडीह, 815301 (झारखण्ड)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें