भोजपुरी फ़िल्म ई जिनिगिया तोहरे नाम नहीं,बल्कि जख्म जिंदगी के होगी रिलीज। राँची।अजिंक्य फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म ई जिनिगिया तोहरे नाम की शूटिंग पिछले साल की गयी थी।शूटिंग के बाद यह खबरें फैली कि फ़िल्म रिलीज के कगार पर हैं।काफी लंबा समय बीत गया।पर,फ़िल्म रिलीज नहीं हुई।फ़िल्म के मुख्य नायक अर्चित निशु से बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि अब भोजपुरी फ़िल्म ई जिनिगिया तोहरे नाम रिलीज नहीं होगी।बल्कि,किन्ही कारणों से इस फ़िल्म का नाम बदल दिया गया हैं और अब यह फ़िल्म जख्म जिंदगी के नाम से रिलीज की जायेगी।जानकारी के अनुसार यह फ़िल्म पूरी तरह से तैयार हैं।जो सेंसर के लिए भेजी जा चुकी हैं।आगामी समय में यह फ़िल्म बहुत जल्द रिलीज की जायेगी।ऐसा कहना हैं अभिनेता अर्चित निशु का।फ़िल्म में मुख्य नायिका की भूमिका में जया पाण्डेय हैं।फ़िल्म की शूटिंग झारखण्ड में ही की गयी हैं।फ़िल्म के निर्देशक समुद्र निल,डीओपी शंकर साहू और अधीर राज,सह निर्माता पंकज शर्मा,क्रिएटिव डायरेक्टर सुनील चालक हैं।इस का संगीत सूर्यकान्त सिंह ने दिया हैं।जबकि,गीतकार जगदीश झारखण्डी,बिट्टू बेदर्दी और छोटू हैं।फ़िल्म के पोस्ट ...
Jharkhand Music And Film Industry.